कोरोना वायरसः पटरियों पर उतरा देश का पहला हॉस्पिटल ऑन व्हील, जगाधरी से नई दिल्ली रवाना

 


कोरोना वायरसः पटरियों पर उतरा देश का पहला हॉस्पिटल ऑन व्हील, जगाधरी से नई दिल्ली रवाना


24 घंटे से भी कम समय में तैयार की गई देश की पहली कोविड -19 आइसोलेशन ट्रेन रेलवे ट्रैक पर उतार दिया गया है। जगाधरी वर्कशॉप के यार्ड से उसे नई दिल्ली के लिए रवाना किया गया। रेलवे ने इसे कोविड-19 एकांत यान नाम दिया है। वहीं जगाधरी वर्कशॉप को एक सप्ताह के समय में इस तरह के 15 क्वारंटाइन कोच प्रति दिन का लक्ष्य दिया गया है।


 

डिप्टी सीपीओ राजीव बजाज ने बताया कि उत्तर रेलवे तय समय से पहले अपने हिस्से के 370 कोच तैयार कर देगा। हम एक ट्रेन प्रतिदिन निकालने में सक्षम हैं। इसके लिए जगाधरी में युद्धस्तर पर काम चल रहा है। मंत्रालय की तरफ से पहले कोच में कुछ नई चीजें जुड़वाने का निर्देश मिला था। जिसे कंप्लीट करके ट्रेन नई दिल्ली भेज दी गई है।

इसे कोविड-19 एकांत यान का नाम दिया गया है। आइसोलेशन संबंधी जरूरतों की पूर्ति करने के लिए 80000 बिस्तरों का प्रबंध भी रेलवे कर रही है। इसके अलावा डॉक्टर, स्टाफ नर्स, मेट्रॉन और मरीजों के लिए एप्रन, पीपीई किट, कवरल, मास्क और सैनिटाइजर भी तैयार किए जा रहे हैं।