कोरोना और लॉकडाउनः शराब कंपनियों के सैनिटाइजर पर फोटो से मुख्यमंत्री नाराज, विपक्षियों ने घेरा
हरियाणा में कोरोना से जंग के बीच शराब कंपनियों ने नया बखेड़ा खड़ा कर दिया, जिसका सरकार ने सूचना मिलते ही बुधवार को तुरंत निपटारा किया। कंपनियों ने खुद अपने द्वारा बनाए गए सैनिटाइजर की बोतलों पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की फोटो लगा दी।
बोतल के मार्केट में आते ही वह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। विपक्ष की ओर से कांग्रेस के नवनिर्वाचित सांसद दीपेंद्र हुड्डा व मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इसे लपकते हुए ट्विटर पर निशाना साधा। मुख्यमंत्री ने भी सूचना मिलते ही न केवल ट्वीट करके पूरे मामले पर नाराजगी जताई, बल्कि फोटो हटाने के निर्देश जारी कर दिए।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट करके मामले पर अपनी बात रखी
साथ ही आबकारी विभाग के उन अधिकारियों का भी पता लगाने के निर्देश दे दिए, जिनके कहने पर सीएम व डिप्टी सीएम की फोटो बोतल पर लगाई गई। विभाग डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के पास है। इसलिए मामला और भी गंभीर हो गया है। विपक्ष को इस समय राजनीति न करने की नसीहत पर सीएम ने खुद मोर्चा संभाला और ट्विटर पर लिखा कि मामला उनकी जानकारी में आया है। जब पूरा समाज साथ मिलकर महामारी से लड़ रहा है तो इस तरह की चर्चा का कोई औचित्य नहीं।
सूत्रों के अनुसार, 14 डिस्टिलरीज को सरकार की तरफ से फोन किया गया और यह जानकारी ली गई कि किसके आदेश पर इस तरह फोटो छापी जा रही है। आबकारी विभाग के अधिकारियों का नाम आने पर तुरंत मौखिक आदेश दिए गए कि ऐसा न किया जाए। जानकारी के अनुसार, हरियाणा के अंबाला, करनाल, झज्जर, मेवात समेत अन्य जिलों में स्थित शराब फैक्ट्रियों ने जनता को सैनिटाइजर बनाकर देने का फैसला लिया है।